Andaman And Nicobar Islands Tourism Festival : अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 27 दिसंबर से पांच दिवसीय पर्यटन उत्सव

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चार साल बाद 27 दिसंबर से पांच दिवसीय ‘द्वीप पर्यटन उत्सव’ का आयोजन होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पोर्ट ब्लेयर, 26 दिसंबर: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में चार साल बाद 27 दिसंबर से पांच दिवसीय ‘द्वीप पर्यटन उत्सव’ का आयोजन होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कला एवं संस्कृति विभाग के साथ मिलकर सूचना, प्रचार एवं पर्यटन विभाग द्वीप समूह में 14 स्थानों पर 27 से 31 दिसंबर तक इस उत्सव का आयोजन कर रहा है.

उन्होंने बताया कि इस साल उत्सव का मुख्य आकर्षण मशहूर तालवादक थेटाकुडी हरिहर विनायकराम उर्फ विखू विनायकराम और शास्त्रीय नृत्यांगना माधवी मुद्गल की 29 दिसंबर को होने वाली प्रस्तुति है. ‘घाटम (मिट्टी से बना घड़ा जैसा वाद्ययंत्र) देव’ के नाम से भी चर्चित विनायकराम को 2002 में पद्म श्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था जबकि मुदगल को 1990 में पद्म श्री प्रदान किया गया था.

अंडमान निकोबार द्वीप समूह के सूचना, प्रचार और पर्यटन विभाग की विशेष सचिव नंदिनी महाराज ने कहा, ‘‘हम चार साल बाद पर्यटन उत्सव की मेजबानी को लेकर रोमांचित हैं. इस साल हमने चुनिंदा कार्यक्रम का प्रयास किया है जो विभिन्न प्रकार के दर्शकों को पसंद आए.’’ उत्सव का उद्घाटन समारोह पोर्ट ब्लेयर के आईटीएफ ग्राउंड में 27 दिसंबर को अपराह्न चार बजे होगा. इस अवसर पर उपराज्यपाल एडमिरल डी के जोशी (सेवानिवृत) मुख्य अतिथि होंगे जबकि सांसद कुलदीप राय शर्मा विशेष अतिथि होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\