मंडला, (मप्र) 28 जून मध्य प्रदेश पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नेता की हत्या में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंडला के पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया (28) की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या करने के आरोप में हमने मुख्य आरोपी मयूर यादव (32) और उसके साथी पीयूष मरावी को रायपुर से गिरफ्तार किया है।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले में इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद आयुष यादव, रवि यादव और विपिन मरकाम को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े | हरियाणा में बीजेपी विधायक सुभाष सुधा का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव.
शुक्ला ने बताया कि मयूर और परोचिया के बीच जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ढाबे पर विवाद हुआ इसके बाद आरोपियों ने परोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि परोचिया अपने चाचा का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था तब उस पर हमला कर गोली मारी गयी।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गयी देसी पिस्तौल और एक एसयूवी कार बरामद की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)