देश की खबरें | बेंगलुरु में कुख्यात अपराधी की हत्या के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु, 17 जुलाई बेंगलुरु में कुख्यात अपराधी से रियल एस्टेट एजेंट बने व्यक्ति की उसकी मां के सामने ही हत्या किये जाने के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू की मंगलवार रात शहर के भारती नगर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में जगदीश, किरण, विमल, अनिल और फ्रेडरिक शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

के.आर.पुरम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बिरथी बसवराज भी आरोपियों में शामिल हैं हालांकि उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वहीं विधायक ने कहा कि उनका इस अपराध से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें दुर्भावनापूर्ण इरादे से फंसाया गया है।

शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस आने वाले दिनों में बसवराज को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)