करगिल, 25 अक्टूबर दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे बसावट वाले लद्दाख के द्रास में रविवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि द्रास में और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर, उसके आसपास के जोजिला दर्रे और मीना मार्ग समेत अन्य इलाकों में सुबह के समय बर्फ गिरनी शुरू हो गयी और अब तक जमीन पर दो से चार इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है।
यह भी पढ़े | COVID-19 Free Vaccine: कर्नाटक सरकार फ्री कोरोना वैक्सीन देने को लेकर जल्द लेगी निर्णय.
हालांकि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुगमता से चल रहा था।
इस वर्ष समय पूर्व बर्फबारी हुई है जो द्रास के निवासियों के बीच चिंता का विषय है क्योंकि सर्दियों में आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने का काम वह पूरा नहीं कर सके हैं।
यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री मोदी यूपी के पीएम स्वनिधि लाभार्थियों से 27 अक्टूबर को करेंगे बात.
क्षेत्र के निवासी अब्दुल मजीद ने कहा, ‘‘लद्दाख की जीवनरेखा श्रीनगर-लेह राजमार्ग के समयपूर्व बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की कमी हो सकती है क्योंकि कोविड-19 के कारण इस वर्ष आवश्यक सामान एकत्रित करने में विलंब हुआ।’’
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मौसम को देखते हुए यदि संभव हुआ तो प्रशासन इस बार राजमार्ग को कुछ अधिक समय तक खुला रखने के प्रयत्न करेगा।
उन्होंने बताया कि हिमपात यदि कुछ और घंटों तक जारी रहा तो राजमार्ग पर एहतियाती तौर पर यातायात बंद करना पड़ेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)