Omicron Variant: बिहार में भी ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, दिल्ली से पटना लौटा युवक पाया गया पॉजिटिव

पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. यह बिहार में ओमीक्रोन का पहला मामला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

पटना, 31 दिसंबर : पटना के 26 वर्षीय एक युवक के कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा की थी. यह बिहार में ओमीक्रोन का पहला मामला है. राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के कार्यकारी निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला आने की पुष्टि की है. मरीज शहर के किदवईपुरी का रहने वाला है.

वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है. एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है. यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: नए साल के जश्न के मद्देनजर उधमपुर में सुरक्षा कड़ी, आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जा रही है चेकिंग

राज्य में कुल मिलाकर 12096 लोग इस घातक वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में इस रोग के कारण किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. प्रदेश में अब तक 7,76,738 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं राज्य में अब तक कोविड रोधी टीकों की 9.93 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

Share Now

\