खेल की खबरें | तोक्यो पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था, सोमवार से शुरू करेंगे अभ्यास

तोक्यो, 18 जुलाई ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल का पहला जत्था 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों के लिये रविवार की सुबह यहां पहुंचा तथा हवाई अड्डे पर कोविड-19 से जुड़े कड़े दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद उन्होंने खेल गांव में प्रवेश किया, जो सोमवार से अभ्यास शुरू कर सकते है।

भारत से रवाना हुए 54 खिलाड़ी सहित 88 सदस्यीय दल का यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच हुए जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव रहा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने विज्ञप्ति में बताया गया कि खिलाड़ी सोमवार से अभ्यास शुरू करेंगे।

साइ ने बताया, ‘‘दल के सभी सदस्यों को संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल से अवगत करा दिया गया है और संबंधित कोचों को कोविड-19 जांच किट वितरित किए गए हैं।’’

इन खेलों में भारत के मिशन उप प्रमुख और कोविड-19 संपर्क अधिकारी डॉ प्रेम वर्मा ने भारतीय दल का स्वागत किया।

भारत से रवाना हुए पहले जत्थे को शनिवार रात नयी दिल्ली में भव्य विदाई दी गयी। इस बीच निशानेबाज और मुक्केबाज क्रोएशिया और इटली से जापान की राजधानी पहुंचे।

भारत से यात्रा करने वाले दल में तीरंदाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें, जूडो, जिम्नास्टिक और तैराकी के खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और अधिकारी शामिल हैं। वे नयी दिल्ली से विशेष विमान से तोक्यो पहुंचे।

इस दल के एक सदस्य ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ हवाई अड्डे (नारिता) पर छह घंटे तक इंतजार करना पड़ा। हमारा कोविड-19 के लिये परीक्षण हुआ लेकिन ऐसी उम्मीद थी। सभी जांच सही रहने के बाद ही हम खेल गांव पहुंचे हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)