Russia-Ukraine War: यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया की पहली उड़ान मुंबई पहुंची

निकासी उड़ान मुंबई से बुखारेस्ट के लिए तड़के 3.38 बजे रवाना हुई थी और भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह करीब 10.45 बजे वहां उतरी थी. यह उड़ान दोपहर 1.55 बजे (भारतीय मानक समय) रवाना हुई थी. यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. इसलिए, बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से निकासी उड़ानें संचालित हो रही हैं.

रोमानिया से पहला विमान मुंबई पहुंचा (Photo Credits ANI)

मुंबई: यूक्रेन (Ukraine) से निकाले गए 219 भारतीयों (Indians) को लेकर एअर इंडिया (Air India) का पहला विमान शनिवार शाम रोमानिया (Romania) के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर उतरा. वायु यातायात नियंत्रक (ATC) के सूत्रों ने यह जानकारी दी. बोइंग 787 विमान के साथ संचालित, एअर इंडिया की निजी उड़ान एआई1944 शाम सात बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर उतरी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे भारतीय नागरिकों की अगवानी करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे. Russia-Ukraine War: रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा पहला विमान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया स्वागत

निकासी उड़ान मुंबई से बुखारेस्ट के लिए तड़के 3.38 बजे रवाना हुई थी और भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह करीब 10.45 बजे वहां उतरी थी. यह उड़ान दोपहर 1.55 बजे (भारतीय मानक समय) रवाना हुई थी. यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को 24 फरवरी की सुबह से नागरिक विमानों के संचालन के लिए बंद कर दिया गया है. इसलिए, बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से निकासी उड़ानें संचालित हो रही हैं.

सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों में निकाला जा सके. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को बताया था कि यूक्रेन में लगभग 16,000 भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है, जिनमें अधिकतर छात्र शामिल हैं.

कीव और रोमानिया सीमा चौकी के बीच की दूरी लगभग 600 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इस दूरी को करने में आठ घंटे से 11 घंटे का समय लगता है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रहा है.

इससे पहले दिन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया था कि एआई-1944 ने 219 भारतीय नागरिकों के साथ रोमानिया से उड़ान भर दी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी के मामले में प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं.’’

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया शनिवार को बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए और उड़ानें संचालित करेगी. यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने से पहले, एअर इंडिया ने 22 फरवरी को कीव के लिए एक उड़ान संचालित की थी जिसमें 240 लोग वापस आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\