देश की खबरें | अन्नाद्रमुक के पहले सांसद मयातेवार का निधन

चेन्नई, नौ अगस्त लोकसभा में अन्नाद्रमुक का खाता खुलवाने वाले पार्टी के पहले सांसद के मयातेवार का मंगलार को निधन हो गया। अधिवक्ता से नेता बने मयातेवार ने डिंडीगुल लोकसभा सीट से 1973 में जीत हासिल की थी। वह 87 साल के थे। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी ।

दिवंगत सांसद के परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि अन्नाद्रमुक के दिग्गज नेता का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिन से ठीक नहीं था और डिंडीगुल जिले के चिन्नालापट्टी शहर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

अन्नाद्रमुक के संस्थापक एवं प्रतिष्ठित नेता एम जी रामचंद्रन ने डिंडीगुल उपचुनाव के लिये मयातेवार का चयन किया था।

मयातेवार ने चुनाव लड़ने के लिये ‘दो पत्ती’ का चयन किया जो बाद में पार्टी का चुनाव चिह्न बन गया ।

उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वी सी सिथन और द्रमुक के पोन मुथु रामलिंगम को उपचुनाव में शिकस्त दी थी। इस चुनाव में उन्होंने 2,60,824 मत मिले थे।

मयातेवार को जन्म 15 अक्टूबर 1934 को हुआ था, उन्होंने चेन्नई के पंचयप्पा कालेज ओर लॉ कालेज से स्नातक किया था। उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस भी किया था ।

पिछले कुछ साल से वह राजनीति में सक्रिय नहीं थे। अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि मयातेवार के निधन का समाचार सुनकर वह बेहद दुखी हैं ।

उनके निधन पर अन्य नेताओं ने भी शोक जताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)