देश की खबरें | पश्चिमी दिल्ली में दुकान में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक दुकान में आग लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक दुकान में आग लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 20 मिनट पर मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) हर्षवर्धन के मुताबिक, दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लेने के बाद दुकान मालिक अरुण का झुलसा हुआ शव मिला। उन्होंने बताया कि वह नजफगढ़ में बंगाली कॉलोनी स्थित नवीन प्लेस का रहने वाला था।
उपायुक्त ने कहा, ‘‘आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए शव को आरटीआरएम अस्पताल के शवगृह ले जाया गया। हम उक्त घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।’’
पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हादसे के समय दुकान का मालिक उसके अंदर ही सो रहा था।
उन्होंने बताया कि कुमार 2021 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह वर्दी, बैज आदि बेचते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)