देश की खबरें | बागपत के अस्पताल में लगी आग : कोई हताहत नहीं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बागपत जिले के बड़ौत में सोमवार तड़के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बागपत (उप्र), 27 मई बागपत जिले के बड़ौत में सोमवार तड़के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ौत के आस्था मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तड़के करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गयी। सूचना मिलने पर कई दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और आशंका है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के वक्त अस्पताल में 12 मरीज भर्ती थे और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है।
सिंह ने बताया कि आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी थी जहां कबाड़ का सामान रखा हुआ था।
उन्होंने कहा कि पता चला है कि कबाड़ को हटाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा 15 दिन पहले एक नोटिस जारी किया गया था लेकिन अस्पताल ने उसे नहीं हटाया था।
सिंह ने बताया कि यह भी पता चला है कि अस्पताल के पास केवल दूसरी मंजिल तक के निर्माण के लिए ही अनापत्ति प्रमाणपत्र है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)