दिल्ली: केशवपुरम में जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में लगी आग, मौके पर 23 दमकल गाड़ियां मौजूद

उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लग गई . दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.

फैक्टरी में आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 मई: उत्तरपश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम (Keshavpuram) इलाके में मंगलवार सुबह जूते बनाने वाली एक फैक्टरी में आग (Fire) लग गई . दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र के तुगलकाबाद गांव में सोमवार देर रात आग लगने से 250 झोपड़ियां जल गई.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 3,100 के पार, अब तक 117 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया कि इस संबंध में रात 12 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 28 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर काबू पाया गया. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\