देश की खबरें | कोलकाता में दो जगहों पर लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों-दमदम के पाटीपुकुर में गत्ता बनाने के एक कारखाने और निजाम पैलेस में सहायकों के लिए बने आवासों में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, तीन सितंबर कोलकाता में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों-दमदम के पाटीपुकुर में गत्ता बनाने के एक कारखाने और निजाम पैलेस में सहायकों के लिए बने आवासों में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि पाटीपुकुर में सुबह पांच बजे आग लगी और कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में उन्हें करीब दो घंटे लगे।

राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने के अभियान की निगरानी की।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। फोरेंसिक विशेषज्ञ इसका पता लगाएंगे।’’

मंगलवार सुबह निजाम पैलेस में सहायकों के लिए बने क्वार्टर में भी आग लगने की सूचना मिली और इसे बुझाने में दो दमकल गाड़ियों को करीब 45 मिनट लगे।

निजाम पैलेस में केंद्रीय जांच ब्यूरो समेत कई महत्वपूर्ण संगठनों के कार्यालय हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\