देश की खबरें | अहमदाबाद में बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं; कार्यालय क्षतिग्रस्त

अहमदाबाद, 24 दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई, जिससे परिसर में स्थित कई कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग सुबह साढ़े चार बजे थलतेज इलाके में टाइटेनियम स्क्वायर बिल्डिंग के सी-ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर लगी, जहां विभिन्न कार्यालय स्थित हैं। आग 8वीं और 10वीं मंजिल तक फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत में स्थित कार्यालय खाली थे।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 28 गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए।

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)