Delhi Fire Breaks: बाहरी दिल्ली के मकान में लगी आग, परिवार के चार सदस्यों की मौत
बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में आग लगने से एक परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई.
नयी दिल्ली, 25 जून : बाहरी दिल्ली में प्रेम नगर इलाके के एक मकान में आग लगने से एक परिवार के चार सदस्यों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विभाग को सोमवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
उन्होंने बताया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर एक इन्वर्टर में लगी जो पास रखे सोफे तक फैल गई. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: दिल्ली के प्रेम नगर में बड़ा हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी इन लोगों को मकान से बाहर निकालकर राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.