कोलकाता, 11 अप्रैल कोलकाता के दक्षिणी हिस्से के गरिया इलाके में इमारती लकड़ी के एक गोदाम में मंगलवार को आग लग गई।
दमकल विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दमकल की 15 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा गया। आग पर लगभग चार घंटों में काबू पाया गया।
सूत्रों के मुताबिक घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर स्थानीय लोगों ने देखा कि लकड़ी के गोदाम में आग लगी है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग की वजह से गोदाम के पास स्थित एक इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं, पश्चिम बंगाल के ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक अरूप बिस्वास मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)