Delhi Factory Fire: दिल्ली के एक कारखाने में लगी आग को बुझा दिया गया- अग्निशमन अधिकारी
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

नयी दिल्ली, 22 जून : दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्लास्टिक बैग बनाने वाले एक कारखाने में लगी आग को छह घंटे के अभियान के बाद शनिवार तड़के बुझा दिया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कारखाने में शुक्रवार रात करीब नौ बजे आग लगी थी, हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर शीतलन अभियान जारी है. अधिकारी ने बताया कि कारखाने में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कम से कम 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और तड़के साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. यह भी पढ़ें : कंचनजंघा दुर्घटना: ट्रेन चालक संघों ने दावा किया कि मालगाड़ी के चालक की कोई गलती नहीं थी

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, निलोठी गांव में स्थित कारखाने में रसायन और प्लास्टिक सामग्री रखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.