देश की खबरें | पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में बिस्किट बनाने वाली इकाई में आग

कोलकाता, 21 अगस्त पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बिस्किट बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों को बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों को भेजा गया । आग लगने की जानकारी सुबह करीब सवा नौ बजे मिली ।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन यह अब भी जगह जगह सुलग रही है और इसलिए सभी दमकल गाड़ियां अब भी काम कर रही हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम आग की लपटों को बगल के पेट्रोल पंप सहित आस-पास के इलाकों में फैलने से रोकने में सफल रहे हैं।’’

खड़गपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित फैक्ट्री के अंदर किसी के हताहत होने या किसी के फंसे होने की कोई खबर नहीं है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बिस्किट निर्माण इकाई के सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन सटीक कारण का पता नहीं चल सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)