देश की खबरें | राजस्थान में दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस के अनुसार, यह घटना दो साल पहले झालावाड़ में हुई थी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राकेश शर्मा ने कहा कि 19 और 23 साल की पीड़िताओं ने शुक्रवार को पुलिस को बताया कि वसीम ने दो साल पहले उनका यौन शोषण किया और बलात्कार किया तथा किसी अन्य व्यक्ति ने कुछ दिन पहले फर्जी आईडी का उपयोग करके इस कृत्य का कथित वीडियो ऑनलाइन अपलोड किया, जिसके बाद, उन्होंने वसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शर्मा ने कहा कि 23-वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि वसीम ने आठ साल में कई बार उससे बलात्कार किया। हालांकि, पिछले दो साल से वे संपर्क में नहीं थे। अपराध के समय नाबालिग रही 19-वर्षीय युवती ने भी यही आरोप लगाया।

अधिकारी ने बताया कि वसीम और पीड़ित महिलाएं आसपास रहते थे।

डीएसपी ने बताया कि पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और एससी/एसटी अत्याचार निवारक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि वसीम को हिरासत में लिया गया है और वीडियो अपलोड करने वाले की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)