देश की खबरें | उप्र में वन भूमि पर कब्जा करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 नवम्बर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध रूप से वन भूमि पर कथित तौर पर कब्जा करने के लिए एक सूफी संत को समर्पित एक दरगाह से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवंगत सूफी संत खुशहाल मियां की पत्नी और दो अन्य के खिलाफ बृहस्पतिवार को भोपा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े | Coronavirus vaccine update: 2024 तक भारत के हर नागरिक तक पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन: SII.

बिहारीगढ़ गांव में धार्मिक परिसर एक आरक्षित वन क्षेत्र में बनाया गया है और इसे वन विभाग द्वारा अवैध घोषित किया गया था।

मस्जिद और सूफी संत को समर्पित एक दरगाह के अलावा उनके परिवार का आवास भी है।

यह भी पढ़े | Maharashtra: दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेन और हवाई सेवा हो सकती है बंद, उद्धव सरकार ले सकती है बड़ा फैसला.

अधिकारियों ने बताया कि भूमि को पट्टे पर दिया गया था, जिसकी अवधि 2016 में समाप्त हो गई थी। वन विभाग ने तब परिसर में रहने वाले परिवार को एक नोटिस जारी कर उन्हें परिसर खाली करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

इस महीने की शुरूआत में, प्रशासन ने मस्जिद और दरगाह के आसपास की अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया था।

प्राथमिकी के अनुसार, दरगाह से जुड़े लोगों ने वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)