फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के कदम से यूरोप में स्थिरता और सुरक्षा में मदद नहीं मिलेगी : रूस

फिनलैंड की रूस के साथ 1,340 किलोमीटर (830 मील) लंबी सीमा है. रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) रूसी सीमाओं के करीब अपने बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए क्या विशिष्ट कदम उठाता है.

(Photo Credit : Twitter)

फिनलैंड की रूस के साथ 1,340 किलोमीटर (830 मील) लंबी सीमा है. रूसी सरकार के मुख्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) रूसी सीमाओं के करीब अपने बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए क्या विशिष्ट कदम उठाता है.

उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले ही रूसी सीमाओं के पास नाटो के विस्तार के जवाब में पश्चिमी हिस्से में देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पटोले की पीठ में छुरा घोंपने वाली टिप्पणी को अजीत पवार ने बताया हास्यास्पद

इससे पहले रूस ने चेतावनी दी थी कि अगर स्वीडन और फिनलैंड नाटो में शामिल होने का निर्णय लेते हैं तो इसके "सैन्य और राजनीतिक नतीजे" होंगे.

Share Now

\