खेल की खबरें | बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल, भारत और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 त्रिकोणीय टूर्नामेंट के संयुक्त चैंपियन

जोहानिसबर्ग, 10 जनवरी भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए बुधवार को यहां होने वाला त्रिकोणीय अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

मैच अधिकारियों ने निर्धारित कट ऑफ समय तक इंतजार किया और कम से कम 20 ओवर के मुकाबले की संभावना को नहीं देखते हुए मैच रद्द कर दिया।

ओल्ड एडवर्डियन्स क्रिकेट ग्राउंड क्लब पर एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

मैच के लिए कोई रिजर्व दिन नहीं होने के कारण दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

पांच बार के चैंपियन भारत की नजरें अब 19 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप पर हैं।

भारतीय टीम शनिवार को प्रिटोरिया में अंडर-19 विश्व कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम श्रीलंका के खिलाफ 17 जनवरी को दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी।

अंडर-19 विश्व कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

उदय सहारन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपने चारों ग्रुप मैच जीतकर त्रिकोणीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

लीग मैच में सहारन और आदर्श सिंह ने शतक जड़े थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)