देश की खबरें | फिल्मी हस्तियों ने प्रीतीश नंदी को याद किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, अभिनेत्री करीना कपूर खान, सयानी गुप्ता और संजय दत्त ने वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नयी दिल्ली, नौ जनवरी फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, अभिनेत्री करीना कपूर खान, सयानी गुप्ता और संजय दत्त ने वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नंदी का 73 वर्ष की उम्र में बुधवार को दक्षिण मुंबई स्थित उनके घर में हृदयाघात से निधन हो गया।
फिल्म निर्माता के रूप में, नंदी ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’, ‘शब्द’ और ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी फिल्म दीं।
मिश्रा ने 2005 की उनकी प्रशंसित फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के निर्माण के लिए नंदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रीतीश नंदी ने मेरी जिंदगी बदल दी। केवल वही ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ बना सकते थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मुझे बहुत दुख है प्रीतीश दा। मैं सीक्वल के लिए कोई आइडिया नहीं बना पाया।’’
मेहता ने कहा कि यह नंदी ही थे जिन्होंने उन्हें राजकुमार राव अभिनीत फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जो ब्रिटिश-पाकिस्तानी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित थी।
उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जब मैं 2005 में पहली बार उनसे मिला था तो मैंने 'ओमेर्टा' का विचार उनसे साझा किया था। उन्होंने कहा था कि चलो इसे बनाते हैं। जब किसी को मुझ पर या मेरे विचारों पर विश्वास नहीं था, तब श्री प्रीतीश नंदी ने मुझे हिम्मत करने, सपने देखने और उन कहानियों को कहने की शक्ति दी जो मेरे लिए मायने रखती थीं - चाहे कुछ भी हो।
'चमेली' में सेक्स वर्कर की भूमिका के लिए प्रशंसा पाने वाली करीना ने 2004 की फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की।
दत्त ने कहा कि नंदी "एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे" जिनकी कमी खलेगी। अभिनेता ने "कांटे" और "शब्द" में काम किया है।
अनिल कपूर ने 'एक्स' पर लिखा, "अपने प्रिय मित्र प्रीतीश नंदी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। एक निडर संपादक, एक साहसी आत्मा और वचन के पक्के, उन्होंने अद्वितीय ईमानदारी का परिचय दिया।"
प्राइम वीडियो सीरीज "फोर मोर शॉट्स प्लीज!" के मुख्य कलाकारों में से एक सयानी गुप्ता ने कहा कि नंदी "कमरे में सबसे युवा, सबसे स्पष्टवादी और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे।" यह सीरीज नंदी के बैनर प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा समर्थित है।
भूमि पेडनेकर (जो नंदी द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स सीरीज "द रॉयल्स" में नजर आएंगी) ने नंदी को एक दूरदर्शी व्यक्ति बताया।
पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि वह प्रीतीश नंदी सर के निधन से बहुत दुखी हैं।
अभिनेता-फिल्म निर्माता अनुपम खेर ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर नंदी के निधन की खबर साझा की।
नंदी पद्मश्री से सम्मानित और शिवसेना से पूर्व राज्यसभा सदस्य थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)