Nagpur Dog Menace: नागपुर में महिला रेजीडेंट डॉक्टर को आवारा कुत्तों ने काटा, आईसीयू में भर्ती

नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की एक रेजीडेंट डॉक्टर को रविवार को कम से कम चार आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मका तस्वीर (Photo Credits Wikimedia Commons)

नागपुर: नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की एक रेजीडेंट डॉक्टर को रविवार को कम से कम चार आवारा कुत्तों ने काट लिया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) की जीएमसीएच इकाई के अध्यक्ष डॉ. सजल बंसल ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि अस्पताल कई दिनों से आवारा कुत्तों की समस्या का सामना कर रहा है और परिसर में 40 से 50 कुत्ते देखे गए हैं.

नागपुर महाराष्ट्र के अहम शहरों में से एक है. 1947 में जब देश आजाद हुआ, जिसके बाद   राज्य पुनर्रचना में  नागपुर को महाराष्ट्र की उपराजधानी बनाया गया.

Share Now

\