विदेश की खबरें | पाकिस्तान में ठंड के मौसम में कोविड-19 के मामले बढ़ने की आशंका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में कोविड-19 के तीन लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घ्ंटे में देश भर से 467 मामले सामने आए हैं लेकिन अधिकारियों को जाड़े में संक्रमण के दूसरे चरण की आशंका भी जताई जा रही है।

इस्लामाबाद, छह अक्टूबर पाकिस्तान में कोविड-19 के तीन लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घ्ंटे में देश भर से 467 मामले सामने आए हैं लेकिन अधिकारियों को जाड़े में संक्रमण के दूसरे चरण की आशंका भी जताई जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल 3,15,727 मामलों में से 3,00,616 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घ्ंटे में देश भर से 467 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Tana Mongeau ने बिडेन के प्रचार के लिए Nude Picture शेयर करने की कही बात, YouTube ने की ये कार्रवाई.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा था कि आगामी जाड़े के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि पिछले एक दिन में कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,523 हो गई।

यह भी पढ़े | Trump Returns To White House: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप COVID-19 के इलाज के बाद अस्पताल से वापिस व्हाइट हाउस पहुंचे, फौरन हटाया मास्क.

वर्तमान में कोविड-19 के 8,588 मरीज उपचाराधीन हैं।

इस बीच पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गई।

अब तक सिंध में 1,38,193, पंजाब में 1,00,033, खैबर पख्तूनख्वा में 38,105, इस्लामाबाद में 16,845, बलूचिस्तान में 15,420, गिलगित बल्तिस्तान में 3,857 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,874 मामले सामने आ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\