Tana Mongeau ने बिडेन के प्रचार के लिए Nude Picture शेयर करने की कही बात, YouTube ने की ये कार्रवाई
ताना मंगेऊ (Photo Credits: Instagram)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US President Election) करीब है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और जो बिडेन (Joe Biden) के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कड़ी टक्कर है. इस बीच खबर है कि मशहूर इंटरनेट पर्सनैलिटी ताना मंगेऊ (Tana Mongeau) के खिलाफ यूट्यूब (YouTube) ने बड़ी कार्रवाई की है. खबरों के अनुसार, ताना मंगेऊ ने बिडेन के प्रचार के लिए वोटर्स से न्यूड पिक्चर (Nude Pictures) शेयर करने की बात कही है, जिसके चलते यूट्यूब ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है और उन्होंने अपना यूट्यूब वेरिफिकेशन (YouTube Verification) खो दिया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिडेन के लिए मतदान करने वाले लोगों के साथ उन्होंने न्यूड फोटोज शेयर करने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ताना को यूट्यूब द्वारा अस्त्यापित किया गया है, क्योंकि अभी तक ताना मंगेऊ की तरफ से कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है, लेकिन TMZ यह अनुमान लगा रहा है कि यूट्यूब ने ट्विटर पर होपिंग के बाद अपना चेकमार्क हटा दिया, जिसमें कहा गया था कि जो लोग यह साबित करेंगे कि उन्होंने बिडेन के लिए मतदान किया है, उन्हें फ्री न्यूड फोटो भेजे जाएंगे. जो स्पष्ट रूप से अमेरिकी निर्वाचन कानून का उल्लंघन करता है.

यूट्यूब वेरिफिकेशन हुआ अस्त्यापित-

देखें तस्वीरें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tana mongeau (@tanamongeau) on

ताना मंगेऊ की हॉट फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tana mongeau (@tanamongeau) on

ताना मंगेऊ की सेक्स तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tana mongeau (@tanamongeau) on

गौरतलब है कि हैशटैग #bootyforbiden के जरिए ताना मंगेऊ की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें वो बिडेन का प्रचार करती दिख रही हैं. इस पोस्ट में उनकी सेक्सी फोटो पर बिडेन का चेहरा लगाया हुआ नजर आ रहा है. #bootyforbiden को लेकर विवाद पैदा हो गया, जिसके कारण यूट्यूब ने कार्रवाई करते हुए उन्हें असत्यापित कर दिया है.