जींद (हरियाणा), 18 दिसंबर हरियाणा में जींद के ऐंचरा खुर्द गांव में खेत में बने कमरे में एक किसान की कथित रूप से हत्या कर दी गयी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ऐंचरा खुर्द का विनोद (45) शनिवार देर शाम को अपने खेत में बने कमरे में मृत पाया गया था और उसके गले पर नीला निशान था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और उसने हालातों का जायजा लिया।
सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
विनोद के भाई अनिल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर को खेत पर गया था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। उसका कहना है कि 17 दिसंबर शाम को उसे उसके भाई विनोद के मृत होने की सूचना मिली।
उसने पुलिस को बताया कि 16 दिसंबर शाम को उसके खेत में तीन अज्ञात व्यक्तियों को देखा था जिनकी मोटरसाइकिल रास्ते पर खड़ी देखी गई थी। उसने आरोप लगाया कि उन्हीं व्यक्तियों ने उसके भाई की गला दबा कर हत्या की है।
सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)