वायदा कारोबार से किसान को नुकसान, बाजार में कम आवक और मांग बढ़ने से तेल तिलहन कीमतों में सुधार

बाजार सूत्रों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को मंडी में कृषि जिंसों की खरीद और बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगा दिया जिससे सरसों किसानों की परेशानी और बढ़ गई।

जमात

नयी दिल्ली, आठ मई विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बीच बाजार में तिलहन फसलों की कम आवक हुई जिससे सरसों सहित विभिन्न खाद्यतेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि वायदा कारोबार में सरसों के भाव कम बोले जाने से सरसों किसान बाजार में माल लाने से बच रहे हैं।

बाजार सूत्रों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को मंडी में कृषि जिंसों की खरीद और बिक्री पर दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगा दिया जिससे सरसों किसानों की परेशानी और बढ़ गई।

उन्होंने कहा कि जयपुर के वायदा कारोबार में सरसों के जुलाई अनुबंध का भाव 4,425 रुपये क्विन्टल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम यानी 4,155 बोला जा रहा है। इस पर कंडीशन के तहत 400 रुपये की कटौती, लगभग 85 रुपये का वारदाना खर्च, पांच से छह प्रतिशत का मंडी शुल्क व अन्य खर्चे, राजस्थान में बहस्पतिवार से लगाये गये दो प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क आदि को मिलाकर देखा जाये तो किसानों को 3,450 रुपये क्विन्टल का भाव प्राप्त होता है। वायदा कारोबार में बड़े सट्टेबाजों ने किसानों की कमर तोड़ रखी है।

बाजार सूत्रों का कहना है कि सरसों किसान कम भाव पर बिक्री से बचने के लिए मंउी में फसल कम ला रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को शिकागो एक्सचेंज में पांच प्रतिशत का सुधार आया जबकि मलेशिया एक्सचेंज में चार प्रतिशत का सुधार देखने को मिला। इस वजह से कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार रहा।

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,300 - 4,350 रुपये।

मूंगफली - 4,815 - 4,865 रुपये।

वनस्पति घी- 930 - 1,035 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,415 - 1,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,485 - 1,605 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,600 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,470 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,120 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,450 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,450 रुपये।

पामोलीन कांडला- 6,750 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- 3,950 लूज में 3,700--3,750 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\