Renowned folk Singer Archana Mahanta dies: मशहूर लोकगायिका अर्चना महंत का निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

. प्रख्यात लोक गायिका अर्चना महंत का बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। महंत का, मस्तिष्क आघात के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह 72 वर्ष की थीं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी: प्रख्यात लोक गायिका अर्चना महंत (Archana Mahanta) का बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. महंत का, मस्तिष्क आघात के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह 72 वर्ष की थीं. उनके परिवार में उनकी एक बेटी और बेटा पापोन हैं। पापोन बॉलीवुड में मशहूर गायक हैं. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशंसकों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहर के नाभाग्रह शवदाहगृह में किया गया.परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्हें जुलाई में मस्तिष्क आघात हुआ था और तब उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एक संबंधी ने बताया ‘‘पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी.  महंत अपने पति और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता खगेन महंत के साथ प्रस्तुति देती थीं। खगेन की जून 2014 में मृत्यु हो गई थी. असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, मैं प्रसिद्ध असमिया लोक गायिका अर्चना महंत के निधन की खबर सुनकर शोकाकुल हूं। आज, हमने राज्य के सांस्कृतिक दिग्गजों के बीच के एक चमकते सितारे को खो दिया है. यह भी पढ़े | Chennai Airport: साड़ी और शर्ट में छिपाकर पार्सल के जरिए भेज रहे थे 1.36 कोरोड़ रुपये, कस्टम ने किया जब्त.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि महंत की मृत्यु राज्य के सांस्कृतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने कहा कि दिग्गज असमिया गायिका को उनके सदाबहार गीतों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।भाजपा, कांग्रेस, एजीपी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\