देश की खबरें | फर्जी फेसबुक आईडी बना लोगों को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली,18 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो किसी व्यक्ति के विवरण का इस्तेमाल कर उनके नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाता था और उनके परिवार वालों और दोस्तों से पैसे मांगता था। उसके शिकार लोगों में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।

पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के सतना जिले के निवासी मुन्नालाल मवासी के तौर पर हुई है। 49 वर्षीय शख्स अपने गांव में पशु चिकित्सक के तौर पर काम करता था और बाद में वह अंतरराष्ट्रीय विपणन निगम (आईएमसी) में शामिल हो गया था।

यह भी पढ़े | Hardoi District: यूपी के हरदोई में 19 साल की लड़की ने लगाया आरोप, पड़ोसी और अन्य लोगों ने जबरन किया रेप.

पुलिस ने बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को ठगना शुरू किया। वह किसी शख्स के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाता और उनके दोस्तों और परिवार वालों से आपात स्थिति का हवाला देकर पैसे मांगता।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़े | बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को थाने लाई यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स: 18 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस के मुताबिक, मामला 26 सितंबर को तब सामने आया जब लोधी कॉलोनी थाने में एक आईपीएस अफसर ने शिकायत दर्ज कराके आरोप लगाया कि किसी ने उनके नाम, फोटो और अन्य विवरण से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई है।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अफसर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने आपात स्थित का हवाला देकर उनके दोस्त से पैसे भेजने को कहा।

ठाकुर ने बताया कि जांच में आरोपी के मध्य प्रदेश के सतना में होने का पता चला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)