सुप्रिया सुले के खिलाफ मंत्री की कथित टिप्पणी की जिम्मेदारी फडणवीस लें: आदित्य ठाकरे

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार की राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित टिप्पणियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

आदित्य ठाकरे (Photo Credits: Twitter)

औरंगाबाद, 8 नवंबर : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार की राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले के खिलाफ कथित टिप्पणियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की. ठाकरे मराठवाड़ा में अपनी शेतकारी संवाद यात्रा के लिए रवाना होने से पहले औरंगाबाद में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

सुले के खिलाफ सत्तार की कथित टिप्पणी के बाद सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में राकांपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. औरंगाबाद शहर और मुंबई में सत्तार के आवासों पर पथराव किया गया, जबकि सिल्लोड, पुणे, ठाणे, जालना, नागपुर और पंढरपुर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत बालासाहेबंची शिवसेना के मंत्री ने बाद में सिल्लोड में एक रैली में कहा कि सत्तार ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार के आवास पर पथराव करने पर 22 के खिलाफ मामला दर्ज

ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के खिलाफ अभद्र का इस्तेमाल करता है और माफी मांग लेता है, तो इसे ‘शिष्टाचार’ कहा जाता है. लेकिन मंत्री (अब्दुल सत्तार) ने कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. उपमुख्यमंत्री को इस बयानबाज़ी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’’ साथ ही सत्तार को उनके पद से हटा देना चाहिए.

Share Now

\