पुणे/मुंबई, दो नवंबर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस ने एहतियात के तौर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी है।
उन्होंने बताया कि फडणवीस को फिलहाल ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जिसका जिम्मा महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई संभालती है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता महाजन ने पुणे में संवाददाताओं को बताया, ‘‘खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद फडणवीस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।’’
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर फडणवीस पर कटाक्ष किया।
राउत ने पूछा, ‘‘फडणवीस को किससे खतरा है? वह राज्य के गृह मंत्री हैं। क्या उन्हें मुख्यमंत्री से खतरा है? गृह मंत्री कैसे अपनी सुरक्षा बढ़ा सकते हैं और आतंकवादियों का मुकाबला करने के लिए प्रशिक्षित कमांडो बल को तैनात कर सकते हैं? क्या इजराइल, यूक्रेन फडणवीस पर हमला करने जा रहे हैं।’’
महाजन ने राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि राउत यह भी पूछ सकते हैं कि प्रधानमंत्री को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा क्यों मिली हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी सभी टिप्पणियां निरर्थक हैं। कोई पूछ सकता है कि उद्धव ठाकरे को सुरक्षा क्यों दी गई है।’’
इस मुद्दे पर राकांपा (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि फडणवीस को कोई खतरा है तो उसे इस पर ध्यान देना चाहिए।
पवार ने कहा कि लेकिन यदि गृह मंत्री, जिन्हें पहले से ही उच्च सुरक्षा प्राप्त है, को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है तो इस बात की संभावना है कि मामला गंभीर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)