नयी दिल्ली, 26 फरवरी दिल्ली के मंगोलपुरी में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ''हमें रविवार रात नौ बजकर एक मिनट पर मंगोलपुरी में एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद कुल 16 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया।'' उन्होंने बताया कि आग पर लगभग दो घंटे बाद काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि आग करीब 150 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली ‘मिनिएचर सर्किट ब्रेकर’ (एमसीबी) बनाने वाली फैक्टरी में लगी।
मिनिएचर सर्किट ब्रेकर इलेक्ट्रोमैकेनिकल यंत्र होता है, मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (एमसीबी) में ऐसे स्विच होते हैं, जो सुरक्षित सीमा से अधिक करंट होने पर स्वचालित रूप से बंद हो जाते हैं और उपकरण को खराब होने से बचाते हैं।
गर्ग ने कहा कि आग ने चार मंजिला इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)