जरुरी जानकारी | चालू वित्त वर्ष में 410 अरब डॉलर पर पहुंचेगा निर्यात : गोयल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 410 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह संभावना जताई।

नयी दिल्ली, सात मार्च देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 410 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह संभावना जताई।

गोयल ने एसोचैम के वार्षिक अधिवेशन में कहा कि भू-राजनीतिक दिक्कतों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में निर्यात का यह आंकड़ा हासिल हो सकता है।

देश का वस्तुओं का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले 10 माह अप्रैल-फरवरी के दौरान 374.05 अरब डॉलर रहा है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 256.55 अरब डॉलर के आंकड़े से 45.80 प्रतिशत अधिक है।

गोयल ने कहा , ‘‘ऐसी स्थिति में मेरा मानना है कि एशिया के उत्तरी हिस्से और यूरोप में समस्याओं के बावजूद हम 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर हैं। मुझे उम्मीद है कि हम 410 अरब डॉलर के पास पहुंचेंगे।’’

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सेवाओं का निर्यात 250 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।

गोयल ने कहा, ‘‘यदि हमें 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है, तो हमारा वस्तुओं और सेवाओं दोनों का निर्यात 1,000-1,000 अरब डॉलर होना चाहिए। यह 25 प्रतिशत हो तो अच्छा होगा, लेकिन यह कम से कम 20 प्रतिशत होना चाहिए। मैं 25 प्रतिशत की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हमें अपने कच्चे तेल के आयात को समर्थन देने की जरूरत है। निर्यात कई गुना बढ़ना चाहिए तभी हम अपने आयात का वित्तपोषण कर सकेंगे और आने वाले दिनों में रुपये को मजबूत कर पाएंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\