देश के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को बांगुई के बार्थेलेमी बोगांडा उच्च विद्यालय के परिसर में लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद उसमें विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही थी और उसी दौरान विस्फोट हो गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के बाद मची भगदड़ में 16 छात्राओं समेत ज्यादातर पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य की मौत अस्पताल में हुई।
मंत्रालय ने कहा कि 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
घटना के समय, परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्कूल में करीब 5,000 विद्यार्थी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि परीक्षा के बीच में उन्होंने ट्रांसफार्मर से जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी।
छात्र एल्विन यालिगाओ ने कहा, ‘‘इमारत हिल गई और हम सभी डर गए। हर कोई जान बचाने का प्रयास कर रहा था।’’
कुछ पीड़ितों की मौत इमारत से बाहर कूदने के कारण हुई, जबकि अन्य की मौत भागने के प्रयास में ऊपरी मंजिलों के भीड़ भरे प्रवेश द्वार पर मची भगदड़ में हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY