देश की खबरें | केरल के कन्नूर जिले में विस्फोट

कन्नूर, 13 मई केरल में कन्नूर जिले के चक्कराक्कल के पास बावोड में सोमवार सुबह कम तीव्रता का विस्फोट हुआ।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

यह घटना उस क्षेत्र में हुई जहां कुछ स्थानीय मुद्दों को लेकर कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जिस दौरान यह विस्फोट हुआ उस दौरान पुलिसकर्मी पास के इलाके में मौजूद थे।

चक्कराक्कल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)