देश की खबरें | अमेरिका के साथ साहसिक, बड़े और अधिक महत्वाकांक्षी संबंधों को लेकर आशान्वित : भारत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ ‘‘साहसिक, बड़े और अधिक महत्वाकांक्षी’’ रिश्ते को लेकर आशान्वित है। इसने अवैध आव्रजन और व्यापार जैसे मुद्दों के समाधान के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने की अपनी तत्परता का संकेत दिया।

नयी दिल्ली, 24 जनवरी भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ ‘‘साहसिक, बड़े और अधिक महत्वाकांक्षी’’ रिश्ते को लेकर आशान्वित है। इसने अवैध आव्रजन और व्यापार जैसे मुद्दों के समाधान के लिए ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने की अपनी तत्परता का संकेत दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा दोनों देशों के हितों के अनुरूप रचनात्मक तरीके से मुद्दों का समाधान करने का रहा है।

कई देशों की तरह, भारत में भी आव्रजन और प्रशुल्क पर ट्रंप प्रशासन के दृष्टिकोण पर कुछ चिंताएँ हैं।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी प्रशासन के साथ निकट संपर्क में हैं तथा अपनी आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में काम करना जारी रखना चाहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान अमेरिका के साथ ‘‘साहसिक, बड़े और अधिक महत्वाकांक्षी’’ संबंध बनाने पर है।

व्यापार और आव्रजन दोनों से संबंधित मामलों पर अमेरिका के साथ भारत की जारी बातचीत का जिक्र करते हुए जायसवाल ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष किसी भी मुद्दे का समाधान करने में सक्षम होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\