देश की खबरें | बेहतरीन एवं सुगम शिक्षा राजस्थान सरकार की प्राथमिकता : भजनलाल शर्मा

जयपुर, 14 अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार युवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के फतेहगढ़ में 50 राजकीय महाविद्यालयों के नवनिर्मित भवनों एवं नौ महाविद्यालयों में नवनिर्मित कक्ष-कक्षाओं के लोकार्पण समारोह को संबोंधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम ही नहीं बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा युवा वर्ग को सही दिशा देकर ही किसी भी राष्ट्र और समाज का सर्वांगीण विकास संभव है तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उस युवा के विकास की आधारशिला है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसान, महिला, गरीब एवं युवा वर्ग के हित में अनेक निर्णय लिए हैं, जिससे ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना तेजी से साकार हो रही है।

उन्होंने कहा कि इन लोकार्पण से विद्यार्थियों को सभी सुविधाओं से युक्त नए भवन और क्लासरूम मिलेंगे तथा उनकी पढ़ाई सुगम होगी। इन 50 महाविद्यालयों में 26,370 विद्यार्थी इन नवीन सुविधाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त बनाने के मजबूत दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार द्वारा पांच वर्षों में चार लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी और इस वर्ष एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास के पाठ्यक्रम सम्मिलित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थी अध्ययन के साथ रोजगारपरक कौशल प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को राज्य सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में 127.20 करोड़ रुपये की लागत से 192 महाविद्यालयों के भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करवा दिया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि प्रत्येक युवा देश-विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने का सपना देखता है। राज्य सरकार ने इसी सपने को हकीकत में बदलते हुए ‘स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना शुरू की है। यह योजना विद्यार्थियों को देश और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)