देश की खबरें | नये संसद भवन के निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नये संसद भवन के निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है और एजेंसियों ने एक भूखंड पर मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर नये संसद भवन के निर्माण के लिए कार्य शुरू हो गया है और एजेंसियों ने एक भूखंड पर मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने पिछले महीने मौजूदा संसद भवन के पास नये भवन के निर्माण के लिए निविदा हासिल की। इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत किया जा रहा है।
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
इसका निर्माण शुरू होने के बाद करीब 22 महीने में पूरा होने की संभावना है। संसद भवन संपदा के भूखंड संख्या 118 पर इसका निर्माण किया जाएगा।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘संसद भवन के प्रवेश के एक स्वागत-कक्ष को दूसरी जगह बनाया जा रहा है ताकि भारी वाहनों की आवाजाही के लिए जगह बन सके।’’
उन्होंने कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के छोटे कार्यालयों और एक विद्युत केंद्र को हटा दिया गया है ताकि नये संसद भवन का रास्ता साफ हो सके। उन्होंने कहा कि खुदाई का काम शुरू हो गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान संसद भवन परिसर में प्रवेश के दो मार्गों को भी हटाने का काम शुरू हो गया है।
सेंट्रल विस्टा परियोजना के पुनर्विकास के तहत एक नये संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय का निर्माण और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनरुद्धार प्रस्तावित है।
सीपीडब्ल्यूडी के अनुसार, परियोजना के दौरान मौजूदा संसद भवन परिसर में यथावत काम होता रहेगा। नये भवन के निर्माण के बाद ही मौजूदा भवन का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों से किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)