देश की खबरें | भ्रष्टाचार मामले में जमानत के लिए विशेष अदालत पहुंचे पूर्व गृह मंत्री देशमुख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत के लिए यहां एक विशेष अदालत से गुहार लगाई।
मुंबई, चार अक्टूबर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत के लिए यहां एक विशेष अदालत से गुहार लगाई।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख (71) को पिछले साल नवंबर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद अप्रैल 2021 में मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
पूर्व मंत्री फिलहाल शहर की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
अदालत ने मंगलवार को वरिष्ठ राकांपा नेता को धनशोधन के मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन 13 अक्टूबर तक आदेश पर रोक लगा दी है ताकि ईडी अपील कर सके।
मामले से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, देशमुख ने अब सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत के लिए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)