देश की खबरें | हर विभाग अपनी कार्य प्रणाली में करे नवाचार का इस्तेमाल : मुख्यमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
कानपुर, 29 अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया।
कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में पुलिस विभाग भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर और प्रभावी कार्रवाई करें और भष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उन्हें बर्खास्त किया जाए।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान कराने एवं शासन स्तर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के माध्यम से निवारण के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी विभाग अपनी कार्य प्रणाली में नवाचार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि हर महकमा जन सुनवाई करे और प्रतिमाह जिले, ब्लॉक व तहसील स्तर पर कोर ग्रुप की बैठक करायी जाए।
मुख्यमंत्री ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित करने के निर्देश दिए और कहा कि नगर को आधारभूत सुविधाओं से लैस करने में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कानूनियों को बनने से रोका जाए ताकि भू माफिया पर जल्दी शिकंजा कसा जा सके।
योगी ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के आस-पास से अवैध कब्जे जल्द से जल्द हटाने के आदेश देते हुए कहा कि अगले महीने इस स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में किसी तरह की समस्या न पैदा हो। उन्होंने निर्देश दिया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्मार्ट सिटी मिशन व खेल विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)