राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत नहीं छोड़ रहे: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (उसके नेता) अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भी नकरात्मकता में जी रहे हैं और नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
मेहसाणा (गुजरात), 22 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे (उसके नेता) अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने के बाद भी नकरात्मकता में जी रहे हैं और नफरत का रास्ता छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
प्रधानमंत्री गुजरात के मेहसाणा जिले में वालीनाथ महादेव मंदिर का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 8,350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और उनका शिलान्यास भी किया. मोदी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में लंबे वक्त तक कांग्रेस ने ‘‘विकास और विरासत के बीच’’ टकराव और शत्रुता पैदा की. उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए तो वह कांग्रेस है जिसने दशकों तक देश पर राज किया. ये वही लोग हैं, जिन्होंने सोमनाथ (मंदिर) जैसे पावन स्थल को भी विवाद का कारण बनाया.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ मंदिर में धर्मध्वजा फहराने की इच्छा तक नहीं दिखायी और दशकों तक मोढ़ेरा के सूर्य मंदिर को भी वोटबैंक की राजनीति से जोड़कर देखा. मोदी ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं, जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए और उनके मंदिर के निर्माण को लेकर रोड़े अटकाए. उन्होंने कहा, ‘‘और आज जब (भगवान राम की) जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, जब पूरा देश इससे खुश है तो भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत का रास्ता छोड़ नहीं रहे हैं.’’ मोदी ने दीसा (गुजरात के बनासकांठा जिले) में वायु सेना स्टेशन के रनवे को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इसे भारत की सुरक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह भी पढ़ें : कलकत्ता हाई कोर्ट ने संदेशखाली से गिरफ्तार पत्रकार को दी जमानत, पुलिस को फटकार
उन्होंने कहा, ‘‘तत्कालीन मुख्यमंत्री (गुजरात का) होने के नाते, मैंने इसके लिए कई पत्र लिखे और काफी प्रयास किया लेकिन केंद्र में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रोड़े अटकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बल्कि वायु सेना के लोगों ने भी कहा कि भारत की सुरक्षा के लिहाज से यह स्थान महत्वपूर्ण है लेकिन उन्होंने नहीं सुना.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार इसकी फाइल को दबाए रही. करीब डेढ़ साल पहले, मैंने इस परियोजना की नींव रखी क्योंकि मोदी जो कहते हैं वह करते हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर गुजरात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रयास की बदौलत उस स्थिति से उबर चुका है जब 20-25 साल पहले पानी की कमी के कारण सीमित अवसर थे. इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री वालीनाथ धाम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास भारत की विरासत को विश्व विरासत के रूप में संरक्षित और विकसित करने का रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में भी भारत की प्राचीन सभ्यता के कई प्रतीक मौजूद हैं. ये प्रतीक न केवल इतिहास को समझने बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनकी जड़ों से जोड़ने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए हमारी सरकार का उन्हें विश्व विरासत के रूप में संरक्षित और विकसित करने का प्रयास रहा है.’’
उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही मेहसाणा जिले के वडनगर में 2,800 साल पहले की सभ्यता के चिह्न मिले हैं. वडनगर प्रधानमंत्री मोदी का गृह नगर है. मोदी ने कहा कि गुजरात के धोलावीरा में भी ऐसी ही प्राचीन भारतीय विरासत मिली थी. उन्होंने कहा, ‘‘ये भारत का गौरव हैं और हमें इस समृद्ध विरासत पर गर्व है.’’ उन्होंने कहा कि नए भारत में किया जा रहा हर प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत बनाने की दिशा में है, चाहे वह नयी और आधुनिक सड़कें हों या रेल की पटरियां हों. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के जीवन में बदलाव लाना है.’’ उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ, करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा समय है जब देवकाज हो या फिर देशकाज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं.’’ मोदी ने कहा, ‘‘हम विकास कार्य करेंगे और हमारी विरासत को संरक्षित करेंगे.’’