लाहौर, एक अक्टूबर (एपी) सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 88 रन की आकर्षक पारी खेलकर बाबर आजम की 87 रन की पारी पर पानी फेरा जिससे इंग्लैंड ने छठे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके श्रृंखला 3-3 से बराबर कराई।
सॉल्ट ने 41 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने केवल 14.3 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
इससे पहले पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर नाबाद 87 रन की मदद से छह विकेट पर 169 रन बनाए थे।
इन दोनों टीम के बीच अब रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में ही सातवां और निर्णायक मैच खेला जाएगा।
सॉल्ट ने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया जिससे इंग्लैंड पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 82 रन बनाने में सफल रहा। पाकिस्तान ने पहली बार पावरप्ले में इतने अधिक रन लुटाए।
अलेक्स हेल्स ने केवल 12 गेंदों पर 27 रन बनाए और सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इसके बाद डाविड मलान (18 गेंदों पर 26) और बेन डकेट (16 गेंदों पर नाबाद 26) ने सॉल्ट का अच्छा साथ दिया जिससे इंग्लैंड ने 33 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल की।
सॉल्ट ने पहले पांच मैचों में केवल 59 रन बनाए थे लेकिन उन्होंने घरेलू टीम के प्रशंसकों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ इस मैच में निर्ममता दिखाई तथा 13 चौके और तीन छक्के लगाए।
इससे पहले पाकिस्तान को शीर्ष क्रम में मोहम्मद रिजवान की कमी खली जिन्हें इस मैच में विश्राम दिया गया था। उनका स्थान लेने के लिए उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपने पदार्पण मैच में केवल सात रन बनाए।
कप्तान बाबर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 31 रन का योगदान दिया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)