खेल की खबरें | बटलर के नाबाद शतक से इंग्लैंड के चार विकेट पर 163 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जोस बटलर के पहले टी20 शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये ।

शारजाह, एक नवंबर जोस बटलर के पहले टी20 शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में चार विकेट पर 163 रन बनाये ।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने 35 रन पर तीन विकेट गंवा दिये । इसके बाद बटलर ने 67 गेंद में नाबाद 101 रन और मोर्गन ने 36 गेंद में 40 रन की पारी खेली । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 78 गेंद में 112 रन बनाये ।

इंग्लैंड ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (नौ) का विकेट गंवा दिया । लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा ने 21 रन देकर तीन विकेट लिये । इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी ।

इंग्लैंड ने जल्दी ही दो विकेट और गंवा दिये । डेविड मालन (छह) को पहले दुष्मंता चामीरा ने तीसरे ओवर में आउट किया जबकि दो ओवर बाद जॉनी बेयरस्टो (0) को डिसिल्वा ने पगबाधा आउट किया । श्रीलंका को रिव्यू पर यह सफलता मिली।

इस बीच बटलर ने रनगति को बढाने की कोशिश की । इंग्लैंड ने पहले दस ओवर में सिर्फ 47 रन बनाये थे ।

बटलर ने दसवें ओवर के बाद हाथ खोलने शुरू किये ।उन्होंने चमिका करूणारत्ना के डाले 13वें ओवर में 14 रन बनाये । उन्होंने मिड आन पर चौका लगाने के बाद डीप में छक्का लगाया । उन्होंने अपना अर्धशतक 45 गेंदों में पूरा किया जो उनके टी20 कैरियर का सबसे धीमा अर्धशतक है ।

तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा के डाले 15वें ओवर में 22 रन बने जिसमें बटलर ने दो छक्के और मोर्गन ने एक छक्का लगाया । मोर्गन के आउट होने के बाद भी बटलर का आक्रामक खेल जारी रहा । उन्होंने चामीरा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया ।

इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में एक विकेट गंवाकर 58 रन बनाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\