खेल की खबरें | इंग्लैंड ने तीन विकेट झटके, लंच तक आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 313 रन की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में शार्ट गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए।
इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में शार्ट गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए आस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए।
ड्रिंक्स के आधे घंटे के अंदर बीती रात से खेल रहे उस्मान ख्वाजा (77) के अलावा स्टीव स्मिथ और उनके बाद ट्रेविस हेड भी पवेलियन पहुंच गये।
आस्ट्रेलिया ने बीती रात दो विकेट पर 130 रन के स्कोर से खेलना शुरु किया। ख्वाजा और स्मिथ अपनी टीम को 187 रन तक ले गये, जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शार्ट गेंदबाजी करने की रणनीति अपनायी।
इंग्लैंड ने स्क्वायर के पीछे छह क्षेत्ररक्षकों को लगाकर इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करने का जाल बिछाया। ये दोनों बल्लेबाज ड्रिंक्स के बाद पुल और हुक शॉट खेलने के लालच में आ गये और विकेट गंवा बैठे।
स्टुअर्ट ब्राड का दिन का पहला ओवर था। ख्वाजा ने उनकी गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश की और फाइन लेग पर खड़े स्थानापन्न खिलाड़ी मैथ्यू पॉट्स ने उनका कैच लपक लिया। इससे ख्वाजा की 188 गेंद में 77 रन की पारी खत्म हुई।
हेड क्रीज पर उतरे और पहली ही गेंद पर गली में खड़े जेम्स एंडरसन ने उनका कैच छोड़ दिया। एंडरसन ने पारी में दूसरी बार कैच छोड़ा।
लेकिन अगली गेंद पर स्मिथ (34 रन) ने जोश टंग की गेंद को उठा दिया जो सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर जाक क्राउले के हाथों में चली गयी। स्मिथ को अपनी गलती का अंदाजा हो गया था।
हेड (07) फिर ब्राड की गेंद पर शार्ट लेग में कैच देकर पवेलियन लौट गये। जो रूट ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। यह उनका 176वां कैच था जिससे उन्होंने एलिस्टर कुक को इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में पछाड़ दिया।
आस्ट्रेलियाई टीम ने 197 रन पर पांच विकेट गंवा दिये। कैमरून ग्रीन ने खाता खोलने में 15 गेंद लगायीं। चाय ब्रेक तक वह 15 और एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)