रूट (नाबाद 72 रन) ने लंच से पहले स्ट्रेट ड्राइव पर बाउंड्री लगाई और इसी के साथ उन्होंने हमवतन दिग्गज एलेस्टेयर कुक के 12,472 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा दिया।
रूट अब टेस्ट रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
इस सूची में शीर्ष पर भारत के सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 15,921 रन हैं।
मुल्तान की सपाट विकेट पर मेजबान टीम के 556 रन पर आलआउट होने के बाद इंग्लैंड पहली पारी में अभी भी पाकिस्तान से 324 रन पीछे है।
तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड का दबदबा रहा और टीम ने अपने बीते दिन के स्कोर (एक विकेट पर 96 रन) में 136 रन जोड़े। इंग्लैंड ने तेज और स्पिन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ अपने 'बैजबॉल' अंदाज में खेलना जारी रखा।
पाकिस्तान के रहस्यमयी लेग स्पिनर अबरार अहमद भी कारगर साबित नहीं हुए जो 12 ओवर में 79 रन दे चुके हैं।
पाकिस्तान ने इस दौरान अपने दो रिव्यू भी गंवा दिए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)