ENG vs AUS, 4th Test Day 3 Stumps: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बनाया

लार्ड्स और हेडिंग्ले में क्रमश: 155 रन और 80 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स की एक और महत्वपूर्ण पारी बल्ले का अंदरूनी किनारा लगाने से समाप्त हुई. मिशेल स्टार्क (137 रन देकर दो विकेट) अजीब तरह से कंधे के बल गिरने से बाद गुरुवार को मैदान छोड़कर चले गये थे. उन्होंने शुक्रवार को 91वें ओवर में नयी गेंद ली.

इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

पहली पारी 592 रन पर समाप्त कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 275 रन की बढ़त हासिल की. दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 113 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 162 रन से पीछे चल रही है. आस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गयी थी. मार्क वुड ने अपनी तेज गति से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया.

उन्होंने उस्मान ख्वाजा (18), स्टीव स्मिथ (17) और ट्रैविस हेड (एक) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया. क्रिस वोक्स ने डेविड वार्नर (28) को पवेलियन की राह दिखायी. स्टंप्स के समय मार्नुस लाबुशेन 44 और मिशेल मार्श एक रन बनाकर खेल रहे थे. IND vs WI 2nd Test Day 2: टीम इंडिया की पहली पारी 438 रन पर सिमटी, विराट कोहली ने दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी की

इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 99 रन) अपने जोड़ीदार के आउट होने के कारण शतक से महज एक रन से चूक गये. इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरु किया तब उसकी बढ़त 67 रन की थी. टीम ने पारी के अंत तक दबदबा बनाये रखा जिसमें बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभायी.

इसमें से एंडरसन ने केवल पांच रन बनाये और कैमरन ग्रीन (64 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. इससे बेयरस्टो 99 रन (10 चौके और चार छक्के) पर नाबाद रहे जिसके लिए उन्होंने 81 गेंद खेली.

इंग्लैंड ने लंच तक आठ विकेट पर 506 रन बनाकर 189 रन की बढ़त बना ली थी. इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला को जीवंत रखने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है. आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (129 रन देकर एक विकेट) ने शुक्रवार को पहला विकेट अपने समकक्ष बेन स्टोक्स (51 रन) के रूप में लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 437 रन हो गया, तब टीम की बढ़त 120 रन की हो गयी थी.

लार्ड्स और हेडिंग्ले में क्रमश: 155 रन और 80 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स की एक और महत्वपूर्ण पारी बल्ले का अंदरूनी किनारा लगाने से समाप्त हुई. मिशेल स्टार्क (137 रन देकर दो विकेट) अजीब तरह से कंधे के बल गिरने से बाद गुरुवार को मैदान छोड़कर चले गये थे. उन्होंने शुक्रवार को 91वें ओवर में नयी गेंद ली.

इसके बाद तुरंत ही रन गति धीमी हो गयी क्योंकि स्टार्क के इस ओवर में केवल एक ही रन बना. अगले ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर इंग्लैंड के खिलाड़ी दो रन ही बना सके जिसमें उभरते हुए स्टार हैरी ब्रुक का विकेट भी शामिल रहा जिन्होंने 61 रन बनाये. स्टार्क ने बाउंड्री पर उनका विकेट लपका.

इस समय इंग्लैंड की बढ़त 157 रन की हो गयी थी. स्टार्क ने फिर 93वें ओवर में 12 रन दिये और अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स को हेजलवुड ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया. मार्क वुड (06) हेजलवुड (126 रन देकर पांच विकेट) का शिकार हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दिखाएंगे अपना जलवा या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे चारों खाने चित, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\