खेल की खबरें | इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 80 रन पर समेटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और पूरी टीम 16.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गयी।

मुंबई, नौ दिसंबर भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और पूरी टीम 16.2 ओवर में 80 रन पर सिमट गयी।

भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेस ही 33 गेंद में 30 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा केवल स्मृति मंधाना (10 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं।

महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी के दिन जब दो ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ियों को बड़ी राशि में खरीदा गया, उस दिन शेफाली वर्मा (शून्य), मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर (09), दीप्ति शर्मा (शून्य) ने खराब शॉट चयन से निराशाजनक प्रदर्शन किया।

जेमिमा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे जिससे उनके पास डटे रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

वह अच्छी लय में भी दिख रही थीं और उन्होंने कुछ अच्छे स्वीप शॉट से लगातार चौके जड़े लेकिन इसी ओवर में सारा ग्लेन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।

इंग्लैंड की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और छह गेंदबाजों ने कम से कम एक विकेट तो अपने नाम किया ही।

चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने दो दो विकेट झटके जबकि नैट साइवर ब्रंट और फ्रेया केम्प ने एक एक विकेट हासिल किया।

एक्लेस्टोन ने बायें हाथ से शानदार रिटर्न कैच लेकर ऋचा घोष (04) को आउट किया और फिर साइका इशाक को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत भी किया।

भारत का यह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने गेंदबाजी का फैसला करने के बाद स्पिन से शुरूआत की। डीन ने लगातार ओवरों में दोहरे झटके देकर टीम को बढ़िया शुरूआत करायी।

इस ऑफ स्पिनर ने शेफाली को शून्य पर आउट करने के बाद मंधाना को पगबाधा आउट किया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हावी होने का प्रयास किया और साइवर ब्रंट पर लगातार चौके जड़े लेकिन इंग्लैंड की तेज गेंदबाज ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया।

एक्लेस्टोन ने फिर ऋचा को आउट कर दिया जिससे भारतीय टीम काफी मुश्किल में पड़ गई क्योंकि आधी टीम 34 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

इंग्लैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 38 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\