खेल की खबरें | इंग्लैंड 237 रन पर सिमटा, चाय तक आस्ट्रेलिया की बढ़त 55 रन की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाये थे, जिससे इंग्लैंड की टीम 26 रन से पिछड़ रही थी। ब्रेक तक मेहमान टीम की कुल बढ़त 55 रन की हो गयी है।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाये थे, जिससे इंग्लैंड की टीम 26 रन से पिछड़ रही थी। ब्रेक तक मेहमान टीम की कुल बढ़त 55 रन की हो गयी है।
आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया। उस्मान ख्वाजा 20 और मार्नस लाबुशेन सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने लंच तक सात विकेट पर 142 रन बनाये थे जिससे वह 121 रन से पिछड़ रही थी। स्टोक्स ने 27 रन की पारी को 80 रन में तब्दील किया जिसमें पांच छक्के और छह चौके जड़े। वह पारी के आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। उन्हें टॉड मर्फी ने आउट किया।
पहले दिन पांच विकेट झटकने वाले मार्क वुड ने आठ गेंद में 24 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और एक चौका जड़ा था।
स्टोक्स और ओली रॉबिनसन ने फिर अंतिम विकेट के लिए 38 रन जाड़े।
इससे पहले इंग्लैंड के अहम बल्लेबाज जो रूट के दिन की दूसरी गेंद पर और जॉनी बेयरस्टो के शुरुआती आधे घंटे में आउट होने से आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दमदार शुरुआत की।
आल राउंडर मोईन अली (21 रन) और क्रिस वोक्स (10 रन) लंच से तुरंत पहले आउट हुए।
स्टोक्स ने अली के साथ छठे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी निभायी। वोक्स के आउट होते ही लंच हो गया।
आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (91 रन देकर छह विकेट) ने रूट को पहली स्लिप में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया जो बीती रात के 19 रन के स्कोर में एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके।
मिशेल स्टार्क (59 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर बेयरस्टो दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 68 रन से खेलना शुरु किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)