खेल की खबरें | इंग्लैंड के लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 89 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक एक विकेट गंवाकर 89 रन बना लिये।
हैदराबाद, 27 जनवरी इंग्लैंड ने शनिवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक एक विकेट गंवाकर 89 रन बना लिये।
भारत ने सुबह के सत्र में इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 436 रन बनाये।
इंग्लैंड की टीम अभी भारत से 101 रन से पीछे है।
भारत ने रात के सात विकेट पर 421 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए रविंद्र जडेजा (87) और अक्षर पटेल (44) के बीच आठवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम पर पहली पारी में 190 रन की बढ़त दिला दी।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जाक क्राउले (31) का विकेट गंवाया जिन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।
ब्रेक तक बेन डकेट 38 और ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)