ताजा खबरें | ऊर्जा संरक्षण विधेयक दो अंतिम लोस

उन्होंने यह भी कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए अधिक निवेश करने की जरूरत है।

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मिथुन रेड्डी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के असर को ध्यान में रखते हुए ही वैकल्पिक ऊर्जा के संदर्भ में उचित कदम उठाने की जरूरत है और सरकार यह एक अच्छा विधेयक लेकर आई है।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक निवेशक आकर्षित करने की जरूरत है।

जनता दल (यूनाइटेड) के संतोष कुमार ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने की व्यवस्था मजबूत बनानी होगी और अक्षय ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा।

बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को सौर ऊर्जा उपकरण लगाने की सुविधा देनी चाहिए ताकि लोगों की परंपरागत बिजली पर निर्भरता कम हो सके और उन्हें अधिक बिल के भुगतान से छुटकारा मिले।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख जी. रंजीत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में ‘डबल इंजन सरकार’ की जरूरत नहीं है क्योंकि टीआरएस की ‘सिंगल इंजन वाली सरकार’ ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है।

विधेयक पर चर्चा अधूरी रही।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)